` मुख्यमंत्री द्वारा नशों के ख़ात्मे के लिए लोक लहर खड़ी करने का आह्वान किसी भी तरह की हिंसा या उकसाहट के हक में नहीं हैंः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

मुख्यमंत्री द्वारा नशों के ख़ात्मे के लिए लोक लहर खड़ी करने का आह्वान किसी भी तरह की हिंसा या उकसाहट के हक में नहीं हैंः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

PUNJAB CM CALLS FOR SOCIAL MOVEMENT TO WIPE OUT DRUGS, BUT MAKES IT CLEAR HE DOESN’T SUBSCRIBE TO VIOLENCE share via Whatsapp

PUNJAB CM CALLS FOR SOCIAL MOVEMENT TO WIPE OUT DRUGS, BUT MAKES IT CLEAR HE DOESN’T SUBSCRIBE TO VIOLENCE


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज नशों की बीमारी के ख़ात्मे के लिए सामाजिक लहर बनाने का न्योता देते हुए कहा पुलिस तो सिर्फ दबाव बना सकती है परन्तु वास्तव में तो लोग ही हैं जो इस समस्या को जड़ से ख़त्म करने में सहायता कर सकते हैं।आज करिड्ड में किताब रिलीज समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह किसी किस्म की हिंसा के हक में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को जड़ से समाप्त करनेे का एकमात्र हल लोक लहर ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखा जा सकता है कि कैसे गाँव वासी नशों के तस्करों को काबू करते हैं और लोगों की ऐसी मदद लाजि़मी तौर पर नशों की समस्या से छुटकारा पाने में सहायक होगी। उन्होंने अतिवाद के दिनों के दौरान लोगों की तरफ से लहर खड़ी किये जाने को भी याद किया जब असीमित हिंसा से तंग आकर लोगों ने आतंकवादियों बारे पुलिस को सूचना देनी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या का हल साझे तौर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसका अब प्रभाव भी दिखाई देने लगा है और संख्या अब घटने लगी है और अन्य लोग नशों की घातक संताप से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद एक टी.वी. चैनल के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी तरफ से किये वादे मुताबिक राज्य सरकार ने चार हफ़्तों में नशों के धंधों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने ऐलान किया कि यदि पिछली सरकार में शामिल लोगों के खि़लाफ़ भी जांच एजेंसियों की तरफ से सबूत पेश कर दिए गए तो उनको भी बक्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली अकाली -भाजपा सरकार के दौरान कई नेताओं के कारनामों बारे बहुत सुना है परन्तु वह राजनैतिक बदलाखोरी में नहीं पडऩा चाहते। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सबूत पाए गए तो उनको अंदर करके हटूँगा। पुलिस में काली भेडों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार के ऐसे पुलिस वालों के खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाया है। नशों का सेवन और कारोबार करने में पुलिस वालों की मिलीभगत बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आसानी से मिलता पैसा पुलिस मुलाजिमों को भ्रष्ट कर देता।  साल 2017 के विधानसभा चुनाव की मुहिम के दौरान नशों के धंधों की कमर तोड़ देने के किये वादे को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार ने इस दिशा में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस समय नशों ख़ासकर हेरोइन की बड़ी कमी से कीमतें बढ़ गई हैं। नशों के आदियों की तरफ से नशों के बदले बनावटी दवाओं का कथित प्रयोग किये जाने पर मुख्यमंत्री ने इसको बहुत ख़तरनाक रुझान बताया जो हाल ही में हुई मौतों का कारण बना। उन्होंने कहा कि इस रुझान के खि़लाफ़ उनकी सरकार सख़्त कार्यवाही कर रही है।

PUNJAB CM CALLS FOR SOCIAL MOVEMENT TO WIPE OUT DRUGS, BUT MAKES IT CLEAR HE DOESN’T SUBSCRIBE TO VIOLENCE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post