` मुख्यमंत्री ने अकालियों की रैली के दौरान अमन-कानून व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए पंजाब निवासियों और पुलिस की सराहना

मुख्यमंत्री ने अकालियों की रैली के दौरान अमन-कानून व्यवस्था को यकीनी बनाने के लिए पंजाब निवासियों और पुलिस की सराहना

PUNJAB CM LAUDS PEOPLE, POLICE FOR ENSURING LAW & ORDER DURING SAD RALLY share via Whatsapp

PUNJAB CM LAUDS PEOPLE, POLICE FOR ENSURING LAW & ORDER DURING SAD RALLY


REPOSES FULL FAITH IN POLICE FORCE, AG; LAMBASTS THOSE TRYING TO UNDERMINE THESE INSTITUTIONS

पुलिस फोर्स और एडवोकेट जनरल पर पूरा भरोसा जताया, प्रतिष्ठित संस्थाओं पर उंगली उठाने वालों को आड़े हाथों लिया

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल की फरीदकोट रैली के दौरान अमन-कानून बरकरार रखने को यकीनी बनाने के लिए राज्य के लोगों और पुलिस की सराहना की है। एक बयान में मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान तनाव पैदा करने के लिए बादल द्वारा चली गई चालों के बहकावे में लोगों के न आने पर उनका धन्यवाद किया क्योंकि अकाली नेताओं का मकसद जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में बेअदबी के मामलों में प्रकाश सिंह बादल की भूमिका सामने आने समेत अन्य बुरे कामों से लोगों का ध्यान हटाना था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अकालियों द्वारा राज्य के शांतमयी माहौल को खऱाब करने की कोशिशों को सिरे न चढऩे देने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ख़ुफिय़ा रिपोर्ट के मुताबिक रैली के दौरान अकाली गड़बड़ पैदा कर सकते हैं, इसके बावजूद छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ कर राज्य में अमन-सुरक्षा बनी रही और इन घटनाओं पर भी पुलिस ने तत्काल काबू पा लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह राज्य की अमन-शान्ति और सांप्रदायिक सदभावना में विघ्न डालने की किसी भी कोशिश के साथ बखूबी निपट सकती है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पुलिस फोर्स और एडवोकेट जनरल में पूरा भरोसा ज़ाहिर करते हुए इन अहम संस्थाओं पर उंगली उठाने वालों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा द्वारा अपने पद से इस्तीफ़ा देने की किसी भी संभावना को रद्द करते हुए कहा कि वह बहुत काबिल न्याय अधिकारी हैं जो कभी भी राज्य के हितों के विरुद्ध नहीं कुछ नहीं करेंगे। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविन्दर सिंह के बेहूदा दोषों पर अतुल नन्दा के पद छोडऩे या हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होता जबकि बीर दविन्दर सिंह तो ख़ुद लोगों का रद्द किया हुआ नेता है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनको  नन्दा के सामथ्र्य और पेशेवार काबलीयत में पूरा भरोसा है जिनको वह पिछले लंबे समय जानते हैं।

PUNJAB CM LAUDS PEOPLE, POLICE FOR ENSURING LAW & ORDER DURING SAD RALLY

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post