` राहुल गांधी द्वारा पंजाब के 9 नये केबिनेट मंत्रीयों की स्वीकृति, रजि़या तथा अरूणा को भी मिलेगा केबिनेट का ओहदा

राहुल गांधी द्वारा पंजाब के 9 नये केबिनेट मंत्रीयों की स्वीकृति, रजि़या तथा अरूणा को भी मिलेगा केबिनेट का ओहदा

RAHUL APPROVES 9 NEW CABINET MINISTERS FOR PUNJAB, RAZIA & ARUNA ALSO TO BE ELEVATED TO CABINET RANK share via Whatsapp

RAHUL APPROVES 9 NEW CABINET MINISTERS FOR PUNJAB, RAZIA & ARUNA ALSO TO BE ELEVATED TO CABINET RANK

नये मंत्रीयों के विभागों की घोषणा बाद में, शपथ ग्रहण शनिवार को चंडीगढ़ में

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रकट की संतुष्टी, कहा चयन करते समय वरिष्ठता का ध्यान रखा गया

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्ली:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मंत्री परिषद् में 9 नये मंत्रियों को शामिल करने की स्वीकृति देने के साथ ही पंजाब मंत्रीमण्डल कल विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ दूसरे दौर के विचार-विमर्श के बाद कहा की नये मंत्रीयों के चयन का मुख्य मानदंड वरिष्ठता रही। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, विजय इंदर सिंगला, भारत भूषण आशू, सुंदर श्याम अरोड़ा, ओ पी सोनी, राणा गुरमीत सिंह सोढी, गुरप्रीत सिंह कांगड़ तथा बलबीर सिंह सिद्धू के नामों पर आम सहमति बनी है। एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी केबिनेट ओहदे वाले नये मंत्री शनिवार शाम 6 बजे चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे तथा इनके विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य मंत्री रजि़या सुल्ताना तथा अरूणा चौधरी को भी केबिनेट ओहदा देने का निर्णय किया गया है और इनको भी कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर से शपथ दिलाई जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके और पार्टी हाई कमान के बीच चले दो दिन बैठकों के दौर के दौरान उन्होंने अपनी सिफारिशें उन्हें पेश कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रीमंडल के विस्तार से राज्य सरकार में नया जोश पैदा होगा क्योंकि राज्य के लगभग 40 विभागों का कार्यभार उनके सहित 18 सदस्यों में विभाजन हो जाएगा। सरकार के सभी क्षेत्रों को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के मुख्यमंत्री के ध्यान के अनुरूप नये मंत्रीयों को उनके क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व के साथ-साथ उनकी क्षमता और ता$कत को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चाहे नये चुने गये सभी विधायकों ने पहली बार मंत्री मंडल का हिस्सा बनना है परन्तु ये सभी मैंबर ज़मीन से जुड़े अनुभवी नेता हैं जिन्होंने कई चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि इन विधायकों का चयन वरिष्ठता को ध्यान में रखकर किया गया है।
विधायक सुखजिन्दर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक चुनाव क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्होंने सतलुज यमुना लिंक नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के संदर्भ में 42 कांग्रेसी विधायकों सहित पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसी तरह सुखबिन्दर सिंह सरकारिया राजासांसी चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और ये दोनों नेता तीन-तीन बार विधायक चुने गए हैं। विजय इंद्र सिंगला वर्ष 2009 में संगरूर से संासद चुने गए थे और पिछले वर्ष के विधानसभा चुनाव में उन्होंने संगरूर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जीत हासिल की थी। भारत भूषण आशु जो लुधियाना पश्चिमी चुनाव क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं, दो बार विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा वह कांग्रेस विधायक दल के पूर्व डिप्टी नेता हैं। सुंदर शाम अरोड़ा दूसरी बार विधायक चुने गए हैं जो होशियारपुर चुनाव क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि ओ.पी. सोनी अमृतसर केंद्रीय से प्रतिनिधित्व करते हैं जिनको पाँच बार विधानसभा का मैंबर चुने जाने का गौरव हासिल है।इसी तरह राणा गुरमीत सिंह सोढी गुरू हरसहाए (फिऱोज़पुर) से चार बार, गुरप्रीत सिंह कांगड़ रामपुरा फूल (बठिंडा) से तीन बार और बलबीर सिंह सिद्धू एस.ए.एस. नगर मोहाली से तीन बार विधायक चुने गए हैं।विचार-विमर्श के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी और आशा कुमारी तथा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी उपस्थित थे।

RAHUL APPROVES 9 NEW CABINET MINISTERS FOR PUNJAB, RAZIA & ARUNA ALSO TO BE ELEVATED TO CABINET RANK

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post