` शनिवार को पूर्वोत्तर दौरे पर प्रधानमंत्री, अरुणाचल को कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

शनिवार को पूर्वोत्तर दौरे पर प्रधानमंत्री, अरुणाचल को कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

Prime Minister will send several projects to Arunachal on North-Eastern tour Saturday share via Whatsapp

Prime Minister will send several projects to Arunachal on North-Eastern tour Saturday

नेशनल न्यूज डेस्कः
अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के साथ पूर्वोत्तर के इस राज्य में विकास के कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। सबसे पहले प्रधानमंत्री के हाथों ईटानगर के होलोंगी में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट के निर्माण की बुनियाद रखी जाएगी। अभी ईटानगर के सबसे नजदीक हवाई अड्डा वहां से करीब 80 किलोमीटर दूर लीलाबारी में है। ईटानगर में हवाई अड्डा बन जाने से जहां कनेक्टिविटी बेहतर होगी वहीं पर्यटन की संभावनाएं भी खुलेंगी। मोदी यहां दोबारा विकसित किए गए तेजु हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 110 मेगावॉट पारे जलविद्युत संयंत्र को भी देश के नाम समर्पित करेंगे। इस परियोजना के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों को सस्ता जलविद्युत मिल सकेगा, प्रधानमंत्री पूरे अरुणाचल में 50 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती केन्द्रों का उद्घाटन भी करेंगे। अरुणाचल के लिए एक और खुशी का पल तब आएगा, जब यहां लोगों को 24 घंटे सेवा देने वाला अरुण प्रभा चैनल मिलेगा। ये चैनल पूरी तरह से यहां की संस्कृति और सभ्यता को समर्पित होगा। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे।  अरुण प्रभा दूरदर्शन की ओर से संचालित 24वां चैनल होगा। अरुण प्रभा चैनल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस और दूरदराज के इलाकों से भी लाइव प्रसारण करने में सक्षम होगा। इसका मुख्यालय ईटानगर का दूरदर्शन केंद्र होगा।  इन सबके अलावा प्रधानमंत्री के हाथों जोट में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की आधारशिला रखी जाएगी। ये संस्थान छात्रों को स्नातक की डिग्री देगा। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र इससे बेहद खुश हैं। प्रधानमंत्री यहां सात 132/33 केवी और चौबीस 33/11 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही सिला सुरंग की आधारशिला रखेंगे। इस सुरंग के बन जाने के बाद  पूरे साल तवांग घाटी में आवाजाही आसान हो सकेगी। ये सभी प्रोजेक्ट सरकार की 'लुक ईस्ट' नीति का हिस्सा हैं। इस नीति का लक्ष्य उत्तर पूर्व को रेल, सड़क, संचार, ऊर्जा और जलमार्ग से देश के बाकी इलाकों से जोड़ना है।

Prime Minister will send several projects to Arunachal on North-Eastern tour Saturday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post