` शिक्षकों को वेतन देना हुआ मुश्किल,कॉलेजों की 80 करोड़ की ग्रांट रुकी

शिक्षकों को वेतन देना हुआ मुश्किल,कॉलेजों की 80 करोड़ की ग्रांट रुकी

grant of 80 crores was stopped due to difficult colleges share via Whatsapp

grant of 80 crores was stopped due to difficult colleges


पंजाब अनएडिड कॉलेज एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि केंद्र सरकार ने मई में 115.73 करोड़ रुपये जारी किए  

इंडिया न्यूज़ सेंटर,जालंधर : केंद्र सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ग्रांट जारी नहीं होने के चलते कॉलेज बंद होने के साथ-साथ विद्यार्थी रोष प्रदर्शन पर उतर आए हैं। सरकार ने इस बार स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में डालने की बात कही थी, लेकिन विद्यार्थियों के खाते में कोई पैसा नहीं आया। ऐसे में कॉलेजों की करोड़ों रुपये की राशि रुकी पड़ी है। स्टाफ सदस्यों को वेतन देने तक के लिए राशि नहीं है। कॉलेज प्रबंधन को साल 2016-17, 2017-18 व 2018-19 की स्कॉलरशिप राशि नहीं मिली है। पंजाब अनएडिड कॉलेज एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि केंद्र सरकार ने मई में 115.73 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसके बाद राज्य सरकार द्वार यूसी (यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट) न देने के चलते आगे की राशि नहीं जारी हुई। केंद्र व राज्य सरकार के बीच फंसे पेंच में विद्यार्थी व कॉलेज प्रबंधन पिस रहे हैं। राज्य के कॉलेजों का 1145 करोड़ बकाया राज्य के कॉलेजों की पिछले तीन साल से रुकी राशि करीब 1145 करोड़ रुपये बनती है। कई कॉलेजों का बकाया तो 5 से 20 करोड़ तक हो गया है। शहर के एडिड व अन-एडिड कॉलेजों की 80 करोड़ से अधिक राशि रुकी पड़ी है, जिसमें 12000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

grant of 80 crores was stopped due to difficult colleges

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post