` श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व समागमों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने लोगों से माँगा सहयोग

श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व समागमों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने लोगों से माँगा सहयोग

MC seeks support of people for making parkash purab of Sri Guru Ravidass ji plastic free share via Whatsapp

MC seeks support of people for making parkash purab of Sri Guru Ravidass ji plastic free

 MC Commissioner appeals devotees for this noble cause


इंडिया न्यूज सेंटर, जालन्धरः
जालन्धर शहर में प्रदूषण को कंट्रोल करने की तरफ अहम कदम उठाते हुए नगर निगम द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर होने वाले समागमों के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए एक मुहिम शुरु की गई है। जिसको सफलता पूर्वक लागू करने के लिए नगर निगम ने लोगों से सहयोग मांगा गया है। वर्णनयोग्य है कि नगर निगम के प्रयासों के फलस्वरूप ही विश्व प्रसिद्ध सोढल मेले पर प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया था। लोगों से अपील करते हुए नगर निगम के कमिशनर  दीपरवा लाकडा और अतिरिक्त कमिश्नर बबीता कलेर ने कहा कि समय की सब से बडी आवश्यकता शहर और आस-पास को प्लास्टिक मुक्त करना है जिससे वातावरण को बचाया जा सके। उन्होने कहा कि नगर निगम की तरफ से प्रकाश पर्व के अवसर पर लंगर लगाने वाली संस्थाओं के साथ भी सीधा संबंध कायम किया जा रहा है जिससे प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग ना की जाये। इस के अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम भी चलाई गई है जिस में प्लास्टिक से वातावरण और मानवीय स्वास्थ्य पर पडने वाले बुरे प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होने संगत से अपील की कि वह शोभा यात्रा और लंगरों में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने।

MC seeks support of people for making parkash purab of Sri Guru Ravidass ji plastic free

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post