` सवर्ण आरक्षण: आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को आरक्षण देने संबंधी बिल लोकसभा से पारित

सवर्ण आरक्षण: आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को आरक्षण देने संबंधी बिल लोकसभा से पारित

Lok Sabha passes general category poor quota bill share via Whatsapp

Lok Sabha passes general category poor quota bill


नेशनल न्यूज डेस्कः
देश में आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने वाला 124वां संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया है।. विधेयक पर हुए मतदान के दौरान पक्ष में 323 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 3 वोट पड़े। विधेयक को लेकर मंगलवार को करीब 5 घंटे तक चली बहस में लगभग सभी दलों ने इसका पक्ष लिया, किसी ने भी इसका खुलकर विरोध नहीं किया। सरकार की ओर से केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसे सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ये आरक्षण पहले के आरक्षण को बिना छेड़े दिया जा रहा है और इसमें हर धर्म के लोग शामिल होंगे। लोकसभा के बाद अब इस विधेयक को राज्यसभा से पारित कराना होगा और उसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी लेनी होगी, जिसके बाद ये कानून बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के विधेयक के लोकसभा में पास होने को ऐतिहासिक क्षण करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन बिल, 2019 का पारित होना देश के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। यह एक प्रभावी उपाय को प्राप्त करने की प्रक्रिया को गति देता है, जो समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित करता है। सभी पार्टियों के सांसदों को लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन बिल, 2019 के पारित होने पर धन्यवाद. मैं उन सांसद सहयोगियों की भी सराहना करता हूं, जिन्होंने अपने विचारों से बहस को समृद्ध किया। हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारा प्रयास है कि यह सुनिश्चित हो कि हर गरीब व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति या पंथ का हो, गरिमा का जीवन जीता है और सभी संभावित अवसरों तक पहुंच प्राप्त करता है। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधेयक पास होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सामान्‍य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण संबधी विधेयक लोकसभा में पारित. प्रधानमंत्री का आभार एवं समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला ऐतिहासिक संविधान संशोधन बिल लोकसभा ने पारित कर दिया है। गरीबों के सशक्तिकरण के लिए लिए गए इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई।' भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'हर वर्ग की आकांक्षाओं को करती साकार...मोदी सरकार. देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने वाला ऐतिहासिक संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पारित होने पर प्रधानमंत्री और सभी सहयोगियों का ह्रदय से अभिनंदन।

Lok Sabha passes general category poor quota bill

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post