` सितंबर तक पंजाब में कोरोना की चपेट में आएंगे 58 फीसदी लोग, कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू, बढ़ सकता है लॉकडाउनःमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले

सितंबर तक पंजाब में कोरोना की चपेट में आएंगे 58 फीसदी लोग, कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू, बढ़ सकता है लॉकडाउनःमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले

By September, 58% people will be affected by Corona in Punjab, community transfer starts, lockdown may increase: Chief Minister Captain Amarinder Singh said share via Whatsapp

By September, 58% people will be affected by Corona in Punjab, community transfer starts, lockdown may increase: Chief Minister Captain Amarinder Singh said



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अब चिंता की बात ये है कि हम एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां ऐसे लोग भी संक्रमित हुए हैं जिनका कोई यात्रा का इतिहास नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के जो 27 मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर कम्युनिटी ट्रांसफर के मामले हैं। उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है और यही हमारी चिंता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि हमें लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए बहुत सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। किसानों को खेत में जाना होगा, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जब वे मंडी में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे, इसलिए हमने मंडियों की संख्या बढ़ाई है। पुलिस और गाई ध्यान देंगे कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन हो।

भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं
इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और चिकित्सा चिकित्सकों द्वारा जो आंकड़े मुझे दिए गए हैं, उसमें बताया गया है कि भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं, यदि ये आंकड़े सही हैं तो वे भयावह आंकड़े हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पंजाब में सितंबर के मध्य तक 58 प्रतिशत आवादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है। लॉकडाउन को खोलने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, हम इसे चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं। हम जिलेवार उन किसानों को पास दे रहे हैं, जिनके पास 185 टन गेहूं खेत में है। यह एक प्रमुख आपरेशन है। यह एक गांव से दूसरे गांव तक होगा। हम भंडारण के लिए भी तैयार हैं, हमारे गोदाम अभी भी गेहूं को स्टोर करने के लिए खाली नहीं हैं। लेकिन, केंद्र के साथ मिलकर जितना ज्यादा हो पा रहा है हम इस पर काम कर रहे।

यह चरण अब महत्वपूर्ण होने जा रहा है

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि निश्चित रूप से एक दवा होगी जो आएगी । राज्य में अधिकांश मामले वो हैं जिनका विदेश यात्रा का इतिहास है। यह चरण अब महत्वपूर्ण होने जा रहा है। पंजाब रबी की फसल की कटाई के लिए केवल किसानों के वास्ते लॉकडाउन से जिले के आधार पर राहत की अनुमति देगा। हमने 1800 से बढ़ाकर 3200 मंडियां कर दी हैं। पंजाब में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं। सीएम के मुताबिक, प्रदेश में लॉकडाउन अभी जारी रहना चाहिए, क्योंकि अगर इसे खोल दिया गया तो संक्रमण ज्यादा फैलेगा। इससे संकट बढ़ सकता है। राज्य मंत्रिमंडल इसके विस्तार पर आज फैसला लेगा। दोपहर में होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू या लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि मौजूदा हालातों और महामारी के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।

By September, 58% people will be affected by Corona in Punjab, community transfer starts, lockdown may increase: Chief Minister Captain Amarinder Singh said

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post