` स्टूडेंट्स को साइंस के जरिए देश की तरक्की में भागीदारी निभाने को प्रेरित किया

स्टूडेंट्स को साइंस के जरिए देश की तरक्की में भागीदारी निभाने को प्रेरित किया

IKGPTU Science Fair Motivates students to contribute to the country's development through Technology share via Whatsapp

IKGPTU Science Fair Motivates students to contribute to the country's development through Technology

Science fair was jointly organized by University's Physics, Chemistry & Mathematical Department


- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय साइंस फेस्ट आयोजित

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथलाः
विज्ञान किसी भी देश की प्रगति का आधार है। यह आवश्यक नहीं है कि विज्ञान किसी विशेष वैज्ञानिक समुदाय की जिम्मेदारी है। हर आम आदमी भी अविष्कार एवं नवाचार में रुचि पैदा कर खुद को विज्ञान से जोड़ सकता है और विज्ञान के माध्यम से देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है। यह प्रेरणादायक शब्द जिला शिक्षा अधिकारी एम एस सिद्धू के हैं। वे आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान मेले (साइंस फेस्ट) को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधन कर रहे थे। यूनिवर्सिटी में यह विज्ञान मेला यूनिवर्सिटी के भौतिकी, रसायन एवं गणित विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस मेले का विषय 'पीपुल फॉर साइंस एंड साइंस फॉर पीपुल' था। इस विज्ञान मेले का उद्देश्य विज्ञान के महत्व को बनाए रखना और इसके उपयोग को मजबूत करना था। इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक समझ को विकसित करना भी था। मेले में न सिर्फ यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस एवं अन्य कैम्पस के स्टूडेंट्स ने भाग लिया बल्कि यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कालेज सी.जी.सी लांडरां एवं डेविएट जालंधर के स्टूडेंट्स ने भी भाग लिया! समारोह में पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन भी करवाया गया। इस अवसर पर डाॅ. बी आर. आंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( एन.आई.टी जालंधर) के भौतिकी विभाग के डॉ। डॉ. रोहित मेहरा एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ बठिंडा के पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से डा. वि.के गर्ग ने ऊर्जा संपन्न राष्ट्र के बारे में बात करते हुए, छात्रों को परमाणु ऊर्जा के महत्व और इसके व्यापक उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने विज्ञान की बचत के माध्यम से विकास सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।इस अवसर पर क्विज और मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई! इस विज्ञान मेले में यूनिवर्सिटी स्टाफ, फैकल्टी, स्टूडेंट्स सभी ने मिलकर हिस्सा लिया।

IKGPTU Science Fair Motivates students to contribute to the country's development through Technology

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post