` स्वास्थ्य विभाग जिले से प्रसूत दौरान होने वाली मौतें को रोकेः जिलाधीश

स्वास्थ्य विभाग जिले से प्रसूत दौरान होने वाली मौतें को रोकेः जिलाधीश

DC CALLS UPON HEALTH DEPARTMENT TO ELIMINATE MATERNAL DEATHS FROMःDistrict Magistrate share via Whatsapp

DC CALLS UPON HEALTH DEPARTMENT TO ELIMINATE MATERNAL DEATHS FROMःDistrict Magistrate


जिलाधीश ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायज़ा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
जिलाधीश  वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज स्वास्थय और परिवार कल्याण विभाग को कहा कि जिले में से प्रसूत (बच्चे को जन्म देने संबंधी) दौरान होने वाली मौतों को रोकने के लिए कदम उठाए । स्वास्थ्य विभाग के काम-काज का जायज़ा लेते हुए बैठक की अध्यक्षता में जिलाधीश ने कहा कि जिले में प्रसूत के दौरान कोई मौत न हो , इसके लिए प्रयत्न करने चाहिए । शर्मा ने कहा कि इस महीने में प्रसूत दौरान तीन मौतें हुई हैं जो कि बहुत गंभीर मामला है और इनके बारे में जाँच करके कारणों का पता लगाने की ज़रूरत है। जिलाधीश ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, अच्छा  खाने के तरीकों और योगा अभ्यास के बारे में जागरूक किया जाये जिससे प्रसूत दौरान कोई ख़तरा पैदा न हो सके। श्री शर्मा ने स्वास्थ्य आधिकारियों को यह भी हिदायत दी की जिले में घरों में होने वाले प्रसूतों को रोका जाये। श्री शर्मा ने कहा कि इस साल मई महीने तक घरों में 35 डिलीवरी हुई हैं। जिलाधीश ने आधिकारियों को कहा कि जिले के हाई रिस्क स्थानों का पता लगा कर वहाँ लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि गर्भवती महिलाओं और विशेष तौर पर उनके परिवारों को भी इस संबंधी जानकारी मिल सके। जिलाधीश ने स्वास्थ्य आधिकारियों को यह भी कहा कि जिले में पानी से पैदा होने वाली बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएं जाए। इस अवसर पर अन्य के इलावा मैडीकल सुपरडैंट डा.के.एस.बावा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा.तरसेम सिंह, जिला परिवार और कल्याण अधिकारी डा.सुरिन्दर कुमार, डिप्टी मैडीकल कमिशनर डा.हरप्रीत कौर मान, डा.सतीश कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।

DC CALLS UPON HEALTH DEPARTMENT TO ELIMINATE MATERNAL DEATHS FROMःDistrict Magistrate

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post