` लम्बी में रैली करके बेअदबी और अन्य मामलों में बादल का असली चेहरा बेनकाब करेंगेःकैप्टन

लम्बी में रैली करके बेअदबी और अन्य मामलों में बादल का असली चेहरा बेनकाब करेंगेःकैप्टन

CAPT AMARINDER TO TAKE ON BADAL ON HOME GROUND OF LAMBI TO EXPOSE HIS REAL FACE ON SACRILEGE & OTHER ISSUES share via Whatsapp

CAPT AMARINDER TO TAKE ON BADAL ON HOME GROUND OF LAMBI TO EXPOSE HIS REAL FACE ON SACRILEGE & OTHER ISSUES

 

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल द्वारा बेअदबी मामलों के संवेदनशील मसले पर लोगों को गुमराह करने का उसके विधानसभा क्षेत्र लम्बी में जवाब देने का फ़ैसला किया है। आज यहां एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य में जि़ला परिषद के चुनाव के बाद सितम्बर महीने के अन्तिम सप्ताह बादल के विधानसभा क्षेत्र लम्बी में रैली करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अकाली-भाजपा सरकार के दौरान बड़े स्तर पर घटी बेअदबी की घटनाओं संबंधी जस्टिस (सेवामुक्त) रणजीत सिंह की रिपोर्ट पर बादल की तरफ से भ्रामक बयानों के द्वारा सांप्रदायिक बेचैनी पैदा करने की भद्दी चाल चलने का सख्त नोटिस लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के हरेक मौके पर धर्म का दुरुपयोग करके और झूठ का सहारा लेकर सांप्रदायिक भावनाओं के साथ खेलना बादल की पुरानी आदत है। उन्होंने पंजाब के लोगों के सामने अकाली नेता के असली चेहरे को बेनकाब करने का प्रण लिया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि जिस समय से जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, उस समय पर से ही पूर्व मुख्यमंत्री बरगाड़ी और अन्य बेअदबी मामलों के साथ-साथ बहबल कलाँ और कोटकपूरा में शांतमयी ढंग से प्रदर्शन कर रहे निहत्थे लोगों पर पुलिस की तरफ से गोली चलाने की घटनाओं संबंधी झूठा प्रचार मुहिम चलाने की कोशिश कर रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में विधानसभा में आयोग की रिपोर्ट पेश होने के बाद बादल की तरफ उंगली उठी है जिस कारण इन मामलों में अपनी भूमिका से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वह ऐसे भद्दे यत्न कर रहा है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादल द्वारा अपने हित पूर्ण के लिए लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खेलने पर उसकी सख्त आलोचना की। साल 2017 के विधानसभा चुनाव समेत हरेक चुनाव से पहले सांप्रदायिक विभाजन का भय खड़ा करने के यतनों का जि़क्र करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बादल ने अपनी राजनैतिक इच्छाओं और एजेंडे की पूर्ति के लिए सदा ही धर्म का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि खुशकिस्मती से पंजाब के लोगों ने बादल द्वारा राज्य को अस्थिर करने की चालों को समझ लिया जिस कारण उसे और उसकी पार्टी को करारी हार देकर बाहर का रास्ता दिखाया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अब लोक सभा चुनाव के नज़दीक होने के कारण बादल ने अपनी पार्टी की पिघल छिन चुकी राजनैतिक ज़मीन की बहाली के लिए तिलमिलाते हुए फिर लोगों की सांप्रदायिक भावनाओं के साथ खेलने की चाल चली है। उन्होंने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट ने बादल को न सिफऱ् उसकी राजनैतिक छवि को नुक्सान लगने बल्कि शर्मनाक अपराध के लिए सख्त कानूनी कार्यवाही होने के डर से कम्पकपी छेड़ दी हैं जिस कारणवह राज्य में बेचैनी का डर पैदा करने की घटिया कोशिशें कर रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह बादल को किसी भी कीमत पर राज्य के शांतमयी माहौल को खऱाब करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं देंगे और अपनी प्रस्तावित रैली के द्वारा उसकी मन्दभावना का पर्दाफाश करेंगे।

CAPT AMARINDER TO TAKE ON BADAL ON HOME GROUND OF LAMBI TO EXPOSE HIS REAL FACE ON SACRILEGE & OTHER ISSUES

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post