` सिविल अस्पताल में कोविड -19 के शकी मरीजों की काउंसलिंग मनोबल ऊँचा करने में होगी सहायक

सिविल अस्पताल में कोविड -19 के शकी मरीजों की काउंसलिंग मनोबल ऊँचा करने में होगी सहायक

COVID-19---COUNSELLING OF SUSPECTED PATIENTS IN CIVIL HOSPITAL HELP TO BOOST THEIR MORALE share via Whatsapp

COVID-19---COUNSELLING OF SUSPECTED PATIENTS IN CIVIL HOSPITAL HELP TO BOOST THEIR MORALE

DEPARTMENT FIXES DUTIES OF COUNSELLORS TO BOOST THE MORALE OF SUSPECTED PATIENTS


विभाग ने शकी मरीजों का मनोबल ऊँचा उठाने के लिए काऊंसलरों की ड्यूटी लगाई


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिले के शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल की आइसोलेशन में कोविड -19 के शकी मरीज जोकि मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं का मनोबल ऊँचा उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल करते काउंसलिंग सैशन की शुरुआत की गई है, इस से जहाँ शकी मरीजों का मानसिक तौर पर मनोबल ऊँचा होगा वहीं उनके स्वास्थ्य में भी सुधार आऐगा।  इससे संबन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के शकी मरीजें होने के साथ साथ कोरोनावायरस की शकी ख़बरें  भी उन में डर पैदाकर रही हैं। उन्होने  कहा कि इस स्थिति में उनके परिवारिक मैंबर उनको नहीं मिल पाते जिस कारण वह अपने आप को अकेला महसूस करते हैं और उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है। उन्होने कहा काउंसलिंग ऐसे मरीजों को जागरूक करने के लिए बहुत हजरूरी है जिससे वह मानसिक तौर पर प्रभावित ना हो सकें। उन्होने कहा कि काउंसलिंग इन मरीजों के कोरोना वायरस प्रति शंकाओंं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार लोगों के कल्याण  के लिए वचनबद्ध है और जिले में इस मुश्किल घडी के दौरान लोगों के कल्याण के लिए कोई कमी बाकी नहीं छड्डेगी। मैडीकल सुपरिडेंट डा.मनदीप कौर मांगट ने बताया कि सिविल अस्पताल में कांऊसलरों की ड्यूटियों लगा दी हैं और वह सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए सैंटरों में आकर काउंसलिंग सैशन करवाते हैं। उन्होने कहा कि इन काउंसलिंग सैशनों के अच्छे नतीजे आए हैं और इससे मरीजों के मानसिक तनाव में कमी आने से वह बढिया स्वीकृति देते हैं। उन्होने कहा कि काऊंसलरों की तरफ से हर दिन आइसोलेशन वार्ड में आकर शकी मरीजों को मजबूत इच्छा शक्ति से  पैदा हुई स्थिति का मुकाबला करने के योग्य हो सकेंगे।।

COVID-19---COUNSELLING OF SUSPECTED PATIENTS IN CIVIL HOSPITAL HELP TO BOOST THEIR MORALE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post