` नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई, ईडी और सीबीआई टीम लंदन पहुंची

नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई, ईडी और सीबीआई टीम लंदन पहुंची

Nirav Modi's Bail Hearing At Westminster Magistrate Court In London share via Whatsapp

Nirav Modi's Bail Hearing At Westminster Magistrate Court In London


 क्या सीबीआई ला पाएगी वापस?


अंर्तराष्ट्रीय न्यूज डेस्कः पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले में आज लंदन के कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया है। नीरव मोदी की ओर से वकील आनंद दूबे कोर्ट में पहुंच चुके हैं। सीबीआई और ईटी की टीमें भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पहुंच गई हैं। साथ ही सीपीएस भी कोर्ट में पहुंच चुकी है। कोर्ट में नीरव के बेल के सुनावाई भारतीय समय के अनुसार 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। सरकार से जुड़े हुए सूत्रों का कहना है कि अगर नीरव मोदी को बेल मिलती है उसे रोकने के लिए भारत हायर कोर्ट में अपील कर सकता है। लंदन कोर्ट में भगोड़े शराब व्यापारी विजय माल्या के बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी नीरव मोदी के भी बैरिस्टर होंगे। दोनों पक्षों के वकील लंदन की अदालत में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी और फैसला होगा कि नीरव मोदी को बेल मिलेगी या फिर वह जेल में ही बंद रहेगा, आज की सुनवाई में यह तय हो सकता है। सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन में है. एक अधिकारी ने बताया कि टीम में दोनों एजेंसियों के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को पिछले सप्ताह लंदन में गिरफ्तार किया गया था। नीरव मोदी मामले में सुनवाई से पहले ईडी और सीबीआई की टीम ने वहां अधिकारियों से मुलाकात की। सीबीआई के सूत्रों की मानें तो कोर्ट में भारत के द्वारा आज नए सबूतों को पेश किया जाएगा।

दस्तावेज पेश करेगी ईडी

आज की सुनवाई में टीम सीबीआई और ईडी के द्वारा नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य के खिलाफ दर्ज आरोपपत्र की प्रतियों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज पेश करेगी। भारतीय एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो उनकी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि नीरव मोदी को बेल ना मिले। ईडी नीरव मोदी और उनकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ की जायदाद से संबंधित दस्तावेज पेश करेगी। पीएनबी धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने 26 फरवरी को यह जायदाद जब्त की थी। संयुक्त टीम लंदन में स्थानीय प्राधिकरणों को ये कागजात प्रदान करेगी और नीरव मोदी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में उनकी मदद करेगी। आरोपी कारोबारी ने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए 13,500 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। नीरव मोदी को 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था, जमानत याचिका रद्द होने पर उनको 29 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेजा गया है।

Nirav Modi's Bail Hearing At Westminster Magistrate Court In London

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post