इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः अगर आपके पास भी पीएनबी का डेबिट कार्ड है तो यब खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जल्दी से बैंक जाएं और ये काम निपटा लें, नहीं तो आपका डेबिट कार्ड बंद हो जाएगा। पीएनबी ने सुरक्षा कारणों से मैस्ट्रो डेबिट कार्ड ब्लाक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने ग्राहकों से 31 जुलाई तक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड सरेंडर करने को कहा है। 31 जुलाई के बाद बैंक इन पुराने कार्डों को ब्लाक कर देगा। बैंक अपने ग्राहकों को हाई सिक्योरिटी से लैस एटीएम-डेबिट कार्ड प्रदान करने की शुरुआत कर दी है। पीएनबी ने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को नया हाई सिक्योरिटी कार्ड जारी करने का फैसला किया है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक के पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है तो वह उसे पीएनबी की किसी भी शाखा से बिना किसी शुल्क के ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवा सकता है। एक समाचार पत्र के मुताबिक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। इन्हें बदलकर ईएमवी चिप युक्त नया कार्ड दिया जा रहा है। यह किसी भी शाखा में इन्हें हाथोंहाथ बदलवा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।