` अगर आपके पास पीएनबी का डेबिड कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है...
Latest News


अगर आपके पास पीएनबी का डेबिड कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है...

If you have a debit card of PNB then this news is very important for you ... share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः अगर आपके पास भी पीएनबी का डेब‌िट कार्ड है तो यब खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जल्दी से बैंक जाएं और ये काम न‌िपटा लें, नहीं तो आपका डेब‌िट कार्ड बंद हो जाएगा। पीएनबी ने सुरक्षा कारणों से मैस्ट्रो डेबिट कार्ड ब्लाक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बैंक ने ग्राहकों से 31 जुलाई तक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड सरेंडर करने को कहा है। 31 जुलाई के बाद बैंक इन पुराने कार्डों को ब्लाक कर देगा। बैंक अपने ग्राहकों को हाई सिक्योरिटी से लैस एटीएम-डेबिट कार्ड प्रदान करने की शुरुआत कर दी है। पीएनबी ने मैस्ट्रो डेबिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को नया हाई सिक्योरिटी कार्ड जारी करने का फैसला किया है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर ग्राहक के पास मैस्ट्रो डेबिट कार्ड है तो वह उसे पीएनबी की किसी भी शाखा से बिना किसी शुल्क के ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलवा सकता है। एक समाचार पत्र के मुताबिक मैस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों की संख्या लाखों में है। इन्हें बदलकर ईएमवी चिप युक्त नया कार्ड दिया जा रहा है। यह किसी भी शाखा में इन्हें हाथोंहाथ बदलवा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

If you have a debit card of PNB then this news is very important for you ...

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया