` अग्नि 1 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

अग्नि 1 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

current affairs news india share via Whatsapp

भारत ने आज स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता से लैस अग्नि-1 बैलेस्टिक मिसाइल का ओड़ीसा के तटवर्ती इलाके में सफल परीक्षण किया।  जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का यह परीक्षण सेना के लिया किया गया। ओड़ीसा के ह्विलर आईलैंड के पास अब्दुल कलाम द्वीप स्थित परीक्षण केन्द्र से 700 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य को मिसाइल ने सफलता पूर्वक भेद दिया।   अग्नि-1 बैलेस्टिक मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। रक्षा अधिकारियों ने परीक्षण को सफल बताते हुए कहा कि जांच के दौरान पूरी दक्षता के साथ इसके मार्ग पर लगातार नजर रखते हुए लक्ष्य को अचूक तरीके से भेदा गया।   अग्नि-1 मिसाइल में अत्याधुनिक नैविगेशन प्रणाली लगी है जिसकी सहायता से लक्ष्य को उच्च सफलता दर के साथ भेदा जा सकता है।

current affairs news india

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






Latest post