इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: शहर में पुलिस-प्रशासन दोनों के मिलकर काम करने से जैसे राजधानी के व्यापारियों पर मुसीबत का पहाड़ ही टूट पड़ा हो जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अपना काम शुरू कर दिया है। वहीं व्यापारी इस अभियान का कड़ा विरोध कर रहें हैं। जनपद दून में आईएसबीटी से घंटाघर तक अनाधिकृत रूप से हो रखे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस तथा प्रशासन की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 6 टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत सुबह सात बजे से सेक्टर 6 में उस वक्त हुई जब व्यापारियों के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सूत्रों के अनुसार साढ़े छह कि.मी लंबे आइएसबीटी से घंटाघर मार्ग तक हर जगह अतिक्रमण फैला हुआ है। व्यापारियों ने दुकानों को सड़क तक बढ़ा रखा है और दूसरी तरफ ठेला, फड़ी वाले भी सड़क के किनारे खड़े रहते हैं जिससे यातायात में समस्या आ रही है और सड़कों पर भारी भीड़ रहती है। इस रोड पर यातायात को सुगम बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कमान संभाली है।