` आइए जानिए कुछ ऐसे स्टाइल्स के बारे में जो ट्रैंड भी हो और गर्मी से भी बचाए
Latest News


आइए जानिए कुछ ऐसे स्टाइल्स के बारे में जो ट्रैंड भी हो और गर्मी से भी बचाए

Let's know about some of the styles that are trending and also save from heat. share via Whatsapp



इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधरः

गर्मी के मौसम में कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी होती है। गर्मी से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना भी बहुत जरूरी होता है। इस मौसम में कपड़ों के रंग और फैब्रिक का खास ध्यान रखना चाहिए जिससे गर्मी से बचा जा सके इसलिए ऐसे कपड़ों का चयन करना चाहिए जो पहनने में भी कम्फर्टेबल हों और उनसे स्टाइलिश लुक भी मिले। आइए जानिए कुछ ऐसी ही स्टाइल्स के बारे में जो ट्रैंड में भी हों और गर्मी से भी बचा जा सके।
- जींस के साथ प्रिंट कॉटन टॉप पहन सकती हैं जिससे सिंपल और स्टाइलिश लुक मिलेगी। इसके अलावा प्लेन टॉप के साथ प्रिंट ट्राउजर या स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं।

- गर्मी के मौसम में स्कार्फ या दुपट्टे को जरूर कैरी करें। इससे स्टाइलिश लुक मिलेगी साथ में धूप से भी बचा जा सकेगा। स्कार्फ को कुर्ता और टॉप किसी के साथ भी ले सकते हैं। मार्किट में कई तरह के प्रिंटेड पेस्टल रंग के स्कार्फ मौजूद हैं।

- ऑफिस में कैजुअल लुक पाने के लिए कुर्ती के साथ स्लिम पैंट या टॉप के साथ प्रिंट प्लाजो पहन सकती हैं जिससे काफी डिफ्रैंट और बढ़िया लुक मिलेगी।

- गर्मियों में महिलाएं सूट्स से ज्यादा जींस या ट्राउजर में अधिक कम्फर्टेबल रहती हैं। ऐसे में जींस के साथ लॉंग स्ट्रेट कुर्ता वियर करें जो सिंपल और स्टाइलिश लुक देगा।

- इन गर्मियों स्टैपलैस टॉप भी ट्राई करें। इससे गर्मी भी नहीं लगेगी और देखने में भी बढ़िया लगेगा।

Let's know about some of the styles that are trending and also save from heat.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया