Liquor costlier today, government imposed "special corona tax" upto 70%
नेशनल न्यूज डेस्कः सोमवार को दिल्ली सरकार ने शराब पर 'स्पेशल कोरोना फीस' नाम से नया टैक्स लगाने की घोषणा की है। दिल्ली में अब मंगलवार से शराब महंगी हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबकि अब दिल्ली में एमआरपी पर 70% टैक्स लगेगा।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 सोमवार से लागू हो गया। इस बीच गृह मंत्रायल ने देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दे दी है। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी थी, लेकिन पहले ही दिन देश के तमाम शराब के ठेके पर इसकी जमकर धज्जियां उठाई गईं। दिल्ली के कई इलाकों में तो भगदड़ तक मच गई। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आगे से इस तरह की समस्या खड़ी होती है तो उस इलाके व दुकान को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ नियमित समय में हाथ धोना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से दिल्ली सरकार ने छूट दी हुई हैं, लेकिन सोमवार सुबह कुछ शराब की दुकानों में सामाजिक दूरी के नियम को टूटते देखकर बेहद दुख हुआ। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह का खतरा उठाने की क्या जरूरत है? ऐसा नही हैं कि दुकानें बंद हो जाएंगी। अब वह खुली रहेंगी। यदि कहीं किसी को कोरोना हुआ होगा तो बहुत से लोग और उनके परिवार के लोगों पर संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा। सरकार ने रियायतें इसलिए दी हैं कि लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटे सके। सबको जिम्मेदारी से काम करना है। केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर अब पता चला कि किसी इलाके में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है तो न चाहते हुए भी सरकार उस इलाके को सील कर देगी। इसके बाद जो भी रियायतें दी गई हैं वह वापस ले ली जाएंगी। अगर किसी दुकान के सामने भीड़ जुटी तो दुकान सील करनी पड़ेगी। दुकानदार को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाना होगा।