`
इनोसेंट हार्ट्स में के छात्रों का दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रर्दशनः 99 फीसदी अंक लेकर अनन्या रही प्रथम

इनोसेंट हार्ट्स में के छात्रों का दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रर्दशनः 99 फीसदी अंक लेकर अनन्या रही प्रथम

Spectacular result of CBSE X class of Innocent Hearts; Ananya Kapoor topped by scoring 99% share via Whatsapp

Spectacular result of CBSE X class of Innocent Hearts; Ananya Kapoor topped by scoring 99%


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, रॉयल वर्ल्ड स्कूल  ने 2021-22 की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 38 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक, 101 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक व  विद्यार्थियों ने 207 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 

ग्रीन मॉडल टाऊन की अनन्या कपूर  99 फीसदी अंक लेकर प्रथम, दाक्षी शुक्ला व शिखर महाजन  98.4 फीसदी अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि भव्या खोसला 98.2 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। लोहारां ब्रांच की मौसमी 98.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, जेसिका 97.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर तथा वरदान सेठ 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

रोयल वर्ल्ड स्कूल से सहजबीर 91.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही, तनप्रीत 90.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर व वोनिशा 90.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

 अंग्रेजी विषय में कुल 5 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए, गणित में 4, साइंस  में 7, सामाजिक विज्ञान में 4 व पंजाबी विषय में 2 विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए।

प्रिंसिपल राजीव पालीवाल (जीएमटी) शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वर्ल्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। 

इनोसेंट हार्टस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Spectacular result of CBSE X class of Innocent Hearts; Ananya Kapoor topped by scoring 99%

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post