` इनोसैंट हार्टस लोहारां में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

इनोसैंट हार्टस लोहारां में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

Innocent Hearts Group of Institutions organized Induction Program for New Students -2018 share via Whatsapp

Innocent Hearts Group of Institutions organized Induction Program for New Students -2018


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
इनोसैंंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस, लोहारां में वर्ष 2018-19 के अंडर ग्रैजुएट व पोस्ट-ग्रैजुएट कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम-2018 आयोजित किया गया। ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को इंस्टीच्यूट के बारे जानकारी देना, कालेज के स्रोतों के बारे बताना और कालेज के नियमों के बारे जानकारी देना था। इसके साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई व कोर्सों के बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इंडक्शन कार्यक्रम नए विद्यार्थियों के लिए जीवन का नया अध्याय शुरू करने के बराबर था। विभिन्न विभागोंं के स्टाफ सदस्योंं ने विद्यार्थियों को कालेज के नियमों, प्लेसमैंट पॉलिसी, सांस्कृतिक शो व अन्य विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर माई एफ.एम. से आर.जे. गैरी व आर.जे. रमन को भी विशेष तौर पर बुलाया गया था जिन्होंंने नए विद्यार्थियोंं के साथ बातचीत की और उन्हें अपने अच्छे कैरियर के लिए मेहनत और लगन से पढऩे के लिए कहा। विद्यार्थियोंं ने भी कालेज बारे अपने विचार रखे और बताया कि वह क्योंं इस कालेज से पढ़ाई करने के लिए इच्छुक थे। दोनों आर.जे. ने विद्यार्थियोंं के साथ कई गतिविधियां कीं। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा पंजाबी फिल्म ‘जग्गा जिऊंदा है’ की स्टार कास्ट को भी इस अवसर पर विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। प्रसिद्ध पंजाबी गायक देबी मखसूसपुरी भी इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप मेंं पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियोंं के लिए कई गीत गाए गए  और उन्हें पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी व होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल दीपक पॉल ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को अपनी जि़ंदगी के नए पड़ाव में कदम रखने पर जि़ंदगी में कुछ बनकर दिखाने के लिए उत्साह देना है।

Innocent Hearts Group of Institutions organized Induction Program for New Students -2018

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post