` इसरो ने रच दिया इतिहास, दो स्क्रैममेट इंजनों का सफल परीक्षण

इसरो ने रच दिया इतिहास, दो स्क्रैममेट इंजनों का सफल परीक्षण

ISRO share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: स्क्रैमजेट इंजान का सफल परीक्षण कर इसरो ने रविवार सुबह इतिहास रच दिया। यह मिशन पूरी तरह सफल रहा और इस दौरान दो स्क्रैमजेट इंजनों का परीक्षण किया गया। तय समयानुसार दो स्टेज/इंजन आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी। इन दोनों इंजनों का सिर्फ छह सेकेंड के लिए परीक्षण किया गया। यह इंजन इसरो की योजना का वो हिस्सा है जिसमें देश का पहला पुन: इस्तेमाल किए जाने वाले प्रक्षेपण यान के निर्माण हो सके। इंजन को आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट में लगाया जाएगा। आपको बता दें कि स्क्रैमजेट इंजन का प्रयोग केवल रॉकेट के वायुमंडलीय चरण के दौरान होता है। पहले तो इसका परीक्षण पिछले माह की 28 तारीख को किया जाना था लेकिन ऐसी घटना हो गई जिस कारण इस परीक्षण को टाल दिया गया। दरअसल 22 जुलाई को वायुसेना का मालवाहन विमान एएच-32 लापता हो गया।
ISRO

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post