` इस वजह से एक सेकेंड लंबा होगा यह साल

इस वजह से एक सेकेंड लंबा होगा यह साल

Because of this year will be a second longer share via Whatsapp

 वॉशिंगटनः यह साल 2016 एक सेकेंड लंबा होगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर वैश्विक घड़ी में एक ‘लीप सेकेंड’ के जुड़ने के कारण ऐसा होगा। वॉशिंगटन डीसी के अमेरिकी नौसेना वेधशाला के मास्टर क्लॉक फेसिलिटी में समन्वित वैश्विक समय (यूटीसी) के अनुसार 23 बजकर 59 मिनट और 59 सेकेंड पर अतिरिक्त सेकेंड जोड़ा जाएगा। भारतीय मानक समय के अनुसार एक जनवरी को सुबह 05:29:59 पर यह इजाफा प्रभावी होगा। ऐतिहासिक रूप से समय पृथ्वी द्वारा खगोलीय पिंडों की परिक्रमा पर निर्भर करता था। इसी संदर्भ में सेकेंड को परिभाषित किया जाता था। एटॉमिक क्लॉक्स के आविष्कार के बाद हालांकि इससे जुड़े परिवर्तन हुए और अब सेकेंड पृथ्वी की परिक्रमा से अलग है।

Because of this year will be a second longer

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post