इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः सोमवार को दिन-रात बरस कर राजधानी देहरादून में बाढ़ जैसे हालात पैदा करने वाली बारिश मंगलवार दोपहर बाद फिर शुरू हो गई। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से देहरादून के लोग खौफजदा हैं।
रातभर बारिश के बीच उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके चमोली में बादल फटने की घटना और भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत फैल गई। चमोली जिले में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक बारिश जारी रही। वहीं बीती रात बादल फटने से घाट के धुर्मा कुंडी गांव मे घरों में घुसा मलबा घुस गया। मलबे से कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। गोपेश्वर के समीप मंडल घाटी में भी भारी बारिश से कृषि भूमि को नुकसान हुआ है। बारिश, भूस्खलन से चमोली जिले में 15 संपर्क मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। चमोली जिले में तड़के करीब तीन बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जिले के सलना गांव था।