इंडिया न्यूज सेंटर, हल्दवानीः उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश आफत बनकर आई है। बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पांच लोगों की मौत के बाद एहतियातन रेड अलर्ट जारी कर दियागया है। कुमाऊं मंडल में बुधवार रात से चल रहा बारिश का सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। भूस्खलन के कारण पहाड़ों पर 70 से अधिक मार्ग बंद हो गए। धारचूला में मलबे में दबकर कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के थे। शारदा, सरयू-गोमती, गौला और कोसी नदियां उफान पर हैं। टनकपुर में शारदा का जलस्तर बढ़कर 132068 क्यूसेक होने पर रेड अलर्ट कर बैराज पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। नैनीताल में खतरे की जद में आए 50 से ज्यादा मकान खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।