इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः कई दिनों से उत्तराखंड में हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इससे जहां मैदानी इलाकों के घरों में पानी भर गया है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टान टूटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार व आसपास के इलाकों में तैज बौछारें पड़ीं। वहीं मंगलवार रात तेज बौंछारों के बीच बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूट गई, जिससे यात्रा रोक दी गई।
उत्तराखंड के कई इलाकों में बुधवार तड़के से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर बाजपुर में चट्टान टूटने से हाईवे बाधित हो गया है। बीती रात करीब 12 बजे हाईवे बंद हो गया था। जिसे बीआरओ के मजदूरों ने बुधवार सुबह 8 बजे खोल दिया था। लेकिन मलबा हटाने के लिए दोबारा सुबह साढ़े नौ बजे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। जिसके बाद मार्ग खुलने से यात्रा सुचारू हो गई। निर्माणाधीन पुलिया भी मलबे से क्षतिग्रस्त हो गयी है।