इंडिया न्यूज सेंटर, उत्तरकाशी (देहरादून)। एक किलो कूड़ा आपको फ्री में मोबाइल दिला सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालना होगा। पालिका कर्मचारी सभी नौ वार्डों में आपके द्वारा लाए गए कूड़े को तोलकर आपको कूपन देंगे। हफ्तेभर बाद कूपनों के लक्की ड्रा के माध्यम से विजेता घोषित कर पुरस्कार स्वरूप मोबाइल दिया जाएगा।
डीएम डा. आशीष कुमार ने परियोजना प्रबंधक स्वजल व स्थानीय निकाय सहायक अधिकारियों को योजना को अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को घरों से कूड़ेदान तक कूड़ा लाने के लिए मोबाइल लक्की ड्रा प्रतियोगिता कराएं।