इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर ही लोग फूलों का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें फूलदान में लगाकर घर की शोभा बढ़ाते हैं लेकिन पौधे से हटने के बाद इन फूलों को ज्यादा दिन तक तरोताजा रख पाना मुश्किल होता है और ऐसे में ये फूल जल्दी ही मुरझा जाते हैं। अगर आपको भी फूलों से घर को सजाने का शौक है तो जानिए फूलों की ताजगी बनाएं रखने के ये टिप्स...
1. फूलों को तांबे के वाश में रखने से वो ज्यादा दिन तक चलते हैं।
2. वास का पानी हर-रोज बदलते रहें। फ्लोरिस्ट की राय लेकर ही पानी में फूलों के नेचर के हिसाब से फ्लावर फूड मिलाएं। यह फूड दरअसल फूलों की लाइफ को बढ़ाता है।
3. गुलाब के फूलों को खिलाने के लिए आप गुलाब की कलियों को फूलदान में लगाने से पहले इन पर हल्का सा हेयर स्प्रे करें। ऐसा करने से फूल धीरे-धीरे से खिल जाते हैं।
4. फूलदान या वाश में तांबे का सिक्का या फिर ऐसप्रिन की गोली डालने से भी फूल की ताजगी बनी रहती है।
5. फूलों को ताजा रखने के लिए आप अपने फिश टैंक का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।