` कल से 16 मई तक जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें रद्द, पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल सेवा भी ठप

कल से 16 मई तक जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें रद्द, पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल सेवा भी ठप

All trains in Jammu and Kashmir cancelled from tomorrow to May 16, Pathankot-Joginder Nagar railway service also stopped share via Whatsapp

All trains in Jammu and Kashmir cancelled from tomorrow to May 16, Pathankot-Joginder Nagar railway service also stopped

न्यूज डेस्क, पठानकोट: पठानकोट से कांगड़ा घाटी की रेल सेवा 17 मई तक रद्द कर दी गई है। फिरोजपुर रेल डिवीजन ने रविवार देर शाम आदेश जारी होने के बाद सोमवार से इस रूट की ट्रेनों को 17 मई तक रद्द कर दी है। उधर, 11 से 16 मई तक जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।

बता दें, पठानकोट-जोगिंदर नगर रूट पर कुल 14 ट्रेनें (अप-डाउन) चलती थीं। पिछले वर्ष मार्च में कोरोना के चलते सभी ट्रेनों को बंद कर दिया और इस साल अप्रैल में इस रूट पर दो ट्रेनों को शुरू किया गया। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद हिमाचल सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगाया है। इसी को देखते हुए फिरोजपुर रेल मंडल ने रविवार रात आदेश जारी कर दोनों ट्रेनों को भी बंद कर दिया। 

जम्मू-कश्मीर में 11 से 16 मई तक ट्रेनें रद्द

रेल डिवीजन फिरोजपुर के रेल मंडल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना बीमारी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें 11 मई से लेकर 16 मई तक रद्द कर दी गई हैं। डीआरएम अग्रवाल ने कहा कि घाटी के बनिहाल-बारामूला के बीच सात ट्रेनें दौड़ती हैं, जिन्हें 11 मई से 16 मई तक रद्द कर दिया है। रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की सलाह पर ट्रेनें बंद करने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

1. बनिहाल-बारामूला के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04613

2. बारामूला-बनिहाल के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04614

3. बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04617

4. बारामूला-बनिहाल सेक्शन में चलने वाली ट्रेन संख्या 04618

5. बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04619

6. बारामूला-बड़गाम के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04620

7. बड़गाम-बनिहाल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04622

 

All trains in Jammu and Kashmir cancelled from tomorrow to May 16, Pathankot-Joginder Nagar railway service also stopped

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post