इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कोई इफ्तार पार्टी नहीं दी है लेकिन जब भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं तो उनके पास खड़ा हर शख्स हैरान रह गया। दरअसल शाहनवाज भाजपा हेडक्वाटर पर कुछ लोगों से बातें कर रहे थे कि तभी उन्हें किसी का फोन आया। शाहनवाज ने फोन करने वाले को कहा कि वे कार्यक्रम में पहुंच जाएंगे और ये कह कर फोन बंद कर दिया।
शाहनवाज ने पास खड़े लोगों से कहा कि मोदी इफ्तार पार्टी दे रहे हैं, उसी के लिए फोन था। यह सुनकर वहां खड़े लोग हैरान रह गए। जब शाहनवाज ने देखा कि उनकी बात सुनकर सभी के चेहरों के रंग उड़ गए हैं तो उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी नहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पटना में इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। बता दें कि हाल में खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इफ्तार पार्टी नहीं देंगे। योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं, उन्होंने कभी इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया है। वहीं कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरीखे नेता भी इफ्तार पार्टी दिया करते थे।