50 thousand people will get government job in 3 months in Jammu and Kashmir: Governor
श्रीनगरः जम्मू-कशमीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उपजे हालातों के बावजूद नागरिकों को किसी प्रकार की मुसीबत का सामना नही करना पड़ा है। उसके बाद जम्मू-कशमीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में अगले 2-3 महीनों के भीतर 50 हजार नौकरियों की भर्ती की जाएगी। मलिक ने कहा कि हम आज (बुधवार) यह घोषणा करते हैं कि जम्मू कश्मीर प्रशासन में 50 हजार नई नौकरियां निकाली जाएंगी। हम युवाओं से अपील करते हैं कि वह पूरे जोश के साथ इसमें शामिल हों। अगले 2 से 3 महीने में हम भर्तियां कर लेगें। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पाबंदियों में भी छूट दी जाएंगी। राज्यपाल ने कहा कि कुछ लोग जम्मू कश्मीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा कि हर कश्मीरी की जान हमारे लिए कीमती है। हमने जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया है। राज्यपाल ने कहा कि मरीजों को घर से अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ियां भेजी जा रही हैं। मलिक ने कहा कि हम कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू करने जा रहे हैं। जल्दी ही बाकी जिलों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी। मोबाइल फोन और इंटरनेट थोड़ा बहुत हमारे काम आता है, लेकिन ज्यादातर आतंकवादी घाटी में आंतक फैलाने के काम आता है। यह एक तरह से हमारे खिलाफ हथियार है। इसलिए हमने इसे रोका हुआ है धीरे-धीरे हम इसे खोल देंगे।