Earthquake tremors felt in Delhi-NCR
पिछले एक महीने में कई बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी कुछ दिनों पहले ही नोएडा में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
नेशनल न्यूज डेस्क,जालंधरः पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप की खबरें आ रही हैं। दिल्ली- एनसीआर में पिछले डेढ़ माह में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं। लगातार आ रहे भूकंप के पीछे विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वक्त में यह एनसीआर के लिए बड़े खतरे का संकेत है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर दिल्ली में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता बेहद कम 2.1 रही।