` दिल्ली की राजौरी गार्डन सहित 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

दिल्ली की राजौरी गार्डन सहित 4 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

BJP occupies 4 seats including Rajouri Garden of Delhi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः 8 राज्यों में 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। दिल्ली की राजौरी, हिमाचल की भोरंज, मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ और असम की धेमाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई है। आम आदमी पार्टी  की रजौरी विधानसभा सीट पर जमानत तक जब्त हो गई। यहां बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली।
 
उपचुनाव रिजल्ट- दिल्ली उपचुनाव:
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। बीजेपी के प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार वोटों से जीत हासिल की है।
बीजेपी ने असम उपचुनाव जीता, कांग्रेस को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
हिमाचल प्रदेश : भोरंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल धीमान 8433 वोटों से जीते।
बंगाल उपचुनावः कांती दक्षिण सीट से टीएमसी के चंद्रिमा भट्टाचार्य 29084 वोटों से आगे।
मध्य प्रदेश उपचुनावः बांधवगढ़ सीट से बीजेपी और अटेर विधानसभा से भी बीजेपी आगे।
ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन मतगणना: AAP का हाल बेहाल, भाजपा ने सबको पछाड़ा
असम उपचुनावः धीमाजी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 2752 वोटों से आगे ।
झारखंड उपचुनावः लिटीपारा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे।
कर्नाटक उपचुनावः गंदलुपेट और ननजानगुड सीट पर पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस आगे।
राजस्थान उपचुनाव : धौलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में भाजपा की बड़ी जीत, 8290 वोटों से जीता भोरंज उपचुनाव

BJP occupies 4 seats including Rajouri Garden of Delhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post