` दिल्ली: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
Latest News


दिल्ली: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Delhi: Fire breaks out in Uphaar cinema, fire department got it under control share via Whatsapp

Delhi: Fire breaks out in Uphaar cinema, fire department got it under control


नेशनल न्यूज डेस्कः  रविवार को दिल्ली स्थित उपहार सिनेमा हॉल में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक थियेटर के बालकनी और फर्श पर आग लगने री बात रही जा रही है। आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। थियेटर में रखा सामान जल गया। 

 

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने की कॉल प्राप्त हुई। इसके बाद दमकल विभाग के नौ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। सीटें, फर्नीचर और कचरे में आग पकड़ ली थी। जिससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई। साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया।  यहां बताना जरुरी है कि यह वही थिएटर है, जहां 13 जून 1997 को भीषण आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 

Delhi: Fire breaks out in Uphaar cinema, fire department got it under control

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया