` दिल्ली: कोरोना वायरस के निशाने पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान
Latest News


दिल्ली: कोरोना वायरस के निशाने पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान

Delhi: paramilitary forces on target of corona virus share via Whatsapp

Delhi: paramilitary forces on target of corona virus

नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क:
देश की  राजधानी दिल्ली में ड्यूटी कर रहे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ रहे हैं। कोविड-19 वायरस ने देश के इस महत्वपूर्ण समूह पर लगातार हमला किया है। इसके बाद ये समूह कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा कलस्टर बनता दिखाई दे रहा है। दिल्ली में बुधवार को बीएसएफ (BSF) के 85 जवान कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके अलावा सीआरपीएफ (CRPF) में तैनात 161 जवानों के इसके संक्रमण के चपेट में आने की जानकारी भी मिली है। बीएसएफ जवानों के संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 152 पहुंच गई है।



जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में तैनात जवान मिले पॉजिटिव

सामा सुरक्षा बल बीएसएफ की स्थिति अधिक खतरनाक बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि जहां  कंपनी में से लगभग दो-तिहाई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन जवानों की ड्यूटी जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाके में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगाई गई थी। उनमें से 31 के पॉजिटिव होने की जानकारी तीन दिनो पहले मिली जबकि अन्य 30 की बुधवार को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। जानकारों का कहना है कि त्रिपुरा में भी 30 जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। फिलहाल इनमें से 30 जवानों को जोधपुर के बीएसएफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अन्य संक्रमितों को बीएसएफ के आरके पुरम स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीनियर अधिकारी के यहां तैनात एक हेड कान्सटेबल पॉजिटिव मिला। जिसके बाद बीएसएफ के हेड क्वार्टर को तीन दिनों के लिए बंद करना पड़ा।



Delhi: paramilitary forces on target of corona virus

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया