` दीपिका पादुकोण WHO प्रमुख से लाइव करेगी बात, जानिए क्या है वजह...?
Latest News


दीपिका पादुकोण WHO प्रमुख से लाइव करेगी बात, जानिए क्या है वजह...?

Deepika Padukone will talk to WHO chief regarding the mental health and covid-19 share via Whatsapp

Deepika Padukone will talk to WHO chief regarding the mental health and covid-19



नेशनल न्यूज़ डेस्क:
महामारी कोरोना वायरस की इस जंग में सिनेमा जगत पुरजोर तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है और साबित कर रहा है कि हम एकजुट होकर इस महामारी से मिटेंगे.. धनराशि और दूसरी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही वे लोगों को जागरुक करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी को देखते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत करने वाली हैं। वह क्वारंटाइन के दौरान मेंटल हेल्थ के बारे में उनसे विचार-विमर्श करेंगी। दीपिका का कहना  है कि कोरोना के समय मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखना बहुत  आवश्यक है। दीपिका 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे टेड्रोस के साथ कोविड 19 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की जरुरत और इससे भविष्य में क्या सबक सीख सकते हैं उस पर वार्तालाप करेंगी। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है।

टेड्रोस ने भी इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, 'कोविड-19 की इस मुश्किल घड़ी में मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत बताने के प्रयासों के लिए आपका शुक्रिया दीपिका।' गौरतलब है कि दीपिका अक्सर लोगों के बीच अवसाद से लड़ने के प्रति जागरुकता फैलाती हैं।  वह खुद भी इस पीड़ा से गुजर चुकी हैं इसी वजह से वह अक्सर अपने अनुभव से लोगों को संदेश देती हैं।

Deepika Padukone will talk to WHO chief regarding the mental health and covid-19

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया