इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादूनः राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत भी कोविंद के साथ देहरादून पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविंद का स्वागत किया। बताया गया कि वह उत्तराखंड में प्रचार करने आएं हैं। कोविंद सुबह साढ़े 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे, वहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी कैबिनेट के सदस्यों द्वारा किया गया। पार्टी संगठन का प्रतिनिधित्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने किया। इससे पहले रविवार को अजय भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कोविंद के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने का आह्वान किया था। कोविंद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीएम आवास पहुंचे। जहां कोविंद ने विधायक मंडल दल की बैठक में शिरकत की। इससे पहले रास्ते में उनका कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया। डोईवाला में भी उनके स्वागत का कार्यक्रम है।