इंडिया न्यूज सेंटर,पटनाः बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच गतिरोध थमने का नाम नही ले रहा है। बिहार विधानसभा में बुहमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जो भी फैसला लिया है वह बिहार के हित और विकास के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार और अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगें। गौरतलब है कि एनडीए में शामिल होने के बाद जेडीयू में आक्रोश है। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, सांसद अली अनवर समेत पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे हैं। नीतीश के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार निर्माण करके जेडीयू ने लोकतंत्र की हत्या की है।' वहीं इससे पहले नीतीश ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। इसके लिए सुबह 11 बजे से बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। नीतीश कुमार को 131 वोट मिले हैं। उनके विरोध में 108 वोट मिले। आपको बता दें कि विधानसभा की शुरूआत होते ही जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया था। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया था जिसके जवाब में नीतीश ने कहा था कि वो किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।