Haryana police arrest the person who shot at Parmish Verma,
इंडिया न्यूज सेंटर,बद्दीः पंजाबी गायक और एक्टर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी बद्दी का ही रहने वाला है और हरियाणा पुलिस ने रविवार सुबह 4 बजे दबिश देकर यहां से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी हैप्पी को अपने साथ ले गई है और इस मामले में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हरविंदर गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह की गैंग का ही मेंबर है। गौर रहे कि पंजाबी एक्टर परमीश वर्मा पर शुक्रवार देर रात मोहाली के सेक्टर-91 में गोली चलाई गई थी, जिसमें परमीश वर्मा की जान तो बच गई थी, लेकिन उन्हें घायल हालात में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और Facebook पर पोस्ट कर परमीश वर्मा को फिर से जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें कि हमले के बाद दिलप्रीत सिंह ने फ़ेसबुक पर रिवॉल्वर के साथ एक फोटो शेयर की थी और हमले की जिम्मेदारी ली थी। गैंगस्टर ने परमीश वर्मा को धमकी दी है कि वह इस बार तो बच गए, लेकिन आने वाले वक्त में वह नहीं बच पाएगा।