` पतंजलि का टर्न ओवर जानने के लिए जहां करें क्लिक
Latest News


पतंजलि का टर्न ओवर जानने के लिए जहां करें क्लिक

Where to go for Patanjali's turn over share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वारः
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि अगले एक-दो साल देश का सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड पतंजलि होगा। पतंजलि का म‌कसद पैसा कमाना नहीं है। चैरेटी करना है। हम शिक्षा, अनुसंधान और गो-संवर्धन के लिए यह चैरिटी कर रहे हैं। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में सालाना कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबा ने पतंजिल की टर्न ओवर के बारे में बताते हुए कहा कि पतंजिल का पिछले साल 10 हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर रहा। साथ ही बाबा ने कहा कि अब उनकी तैयारी जम्मू में भी प्लांट लगाने की है। राम देव ने कहा कि हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते हैं। प्रेस कांफ्रेस में रामदेव ने बताया कि पिछले साल गाय के देसी घी से एक हजार चार सौ करोड का टर्न ओवर हुआ है।
उनके मुताबिक दंतकाति से नौ सौ चालीस करोड का टर्न ओवर, केश कांति से 825 करोड़ टर्न ओवर, एलोवेरा जेल से एक सौ 55 करोड और एलोवेरा जूस तीन सौ 27 करोड का टर्न ओवर प्राप्त हुआ है।

Where to go for Patanjali's turn over

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया