-अाईएएस से लेकर क्लर्क की परीक्षा लेगी नई गठित होने वाली एजेंसी
इंडिया न्यूज सेंटर, दिल्लीः-
केन्द्र सरकार स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर लेकर अाने वाली है। पहल करते हुए केन्द्र सरकार ने पहल करते हुए सभी प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयार एक साथ लेने का फैसला किया है। परीक्षा के लिए एक कॉमन एजेंसी का गठन किया जा रहा है। अगर एेसा होता है तो इससे स्टूडेंट्स को विभिन्न कैटागिरी के लिए अलग-अलग फार्म भी नहीं भरने होंगे। अाईएएस से लेकर क्लर्क तक की परीक्षा के लिए एक ही एजेंसी के पास परीक्षा लेने का अधिकार होगा।
केंद्र सरकार की योजना है कि सरकारी नौकरी के लिए जो भी संस्थान परीक्षा लेते हैं, उन्हें भंग कर दिया जाए। अगर एेसा होता है तो इसका सीधा लाभ स्टूडेंट्स को तो होगा लेकिन परीक्षा लेने वाले संस्थान रेलवे बोर्ड, यूपीएससी, एसएससी के साथ सभी दूसरी एजेंसियों को नुकसान होगा। क्योंकि इन एजेंसियों को स्टूडेंट्स से भारी फीस मिलती है।