PIMS Jalandhar on the eve of New Year day 12 babies were
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः नए साल के पहले दिन पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में कुल 12बच्चों ने जन्म लिया हैं। गायनी विभाग की प्रोफेसस एंड हैड डा. हरविंदर कौर चीमा और प्रोफेसर डा. शैल कौर ने बताया कि साल की पहली तारीख में बच्चों के जन्म ने परिजनों की खुशियोंको दोगुना कर यादगार बना दिया है। डा. चीमा ने आगे बताया कि गायनी एक ऐसा विभाग है, जहां हम डाक्टरों को महिला के साथ-साथ उसके बच्चे का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। सभी बच्चे अभी स्वस्थ्य है किसी को भी मशीन में रखने की जरूरत नहीं पड़ी।
पिम्स के रेजिडेंट डारेक्टर अमित सिंह ने पहले तो सभी को नववर्ष की बधाई दी और इसके साथ ही उन्होने नन्हें बच्चों का स्वागत किया। उन्होंने नये साल में सभी बच्चों को 501 रूपये शगुन के तौर पर देने का ऐलान किया। हमें इस बात पर गर्व है कि पिम्स इन घरों की खुशी का कारण बना जहां इन बच्चों के नन्हें कदम पड़े।
डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने कहा कि नए साल पर परिवारिक सदस्यों के लिए यह सबसे बड़ा उपहार रहा है। उन्होंने कहा कि पिम्स और इसके काबिल डाक्टर इसी प्रकार लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करते रहेंगे।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. जी. एस जुनेजा ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान जिस प्रकार पिम्स ने डट कर खड़ा रहा। उसी प्रकार आगे भी इसी प्रकार पिम्स में एमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
जन्म लेने वाले पारिवारिक सदस्यों की जानकारी- सतनाम (35) पत्नी सिकंदर सिंह निवासी खोसा रंगी, मोगा, मीना कुमारी(29) पत्नी कष्णकांत निवासी बस्ती गुजां, दलजीत (30) पत्नी सतवीर सिंह निवासी बाबा अतर सिंह कालोनी, रशपाल (40) पत्नी कंमलजीत सिंह निवासी मकसूसपुर होशियारपुर, दीपिका (26) पत्नी पुनीत सिंह निवासी लांबड़ा,प्रियंका (33) पत्नी दीपक कुमार निवासी बलदेव नगर, कमलेश रानी (30) पत्नी मुकेश निवासी भूर मंडी, सामा परवीन (24) पत्नी करमचंद निवासी रस्ता मोहल्ला, आरती (20) पत्नी संदीप निवासी गिद्दड़ पिंडी, पूजा (28) पत्नी विजय सिंह निवासी उग्गी, गुरपिंदर पत्नी तेजिंदर कुमार नवासी निंबू वाली गली संतोखपुरा और सरोज पत्नी सुनील कुमार निवासी तल्हन।