Former Chairman Municipality Arvind Singhal appointed as patron of Agrawal Samaj Mahasabha
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा,शामलीः अग्रवाल समाज महासभा जनपद शामली द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से शामली नगरपालिका के पूर्व चोयरमैन अरविंद सिंघल को संसथा का संरक्षक नियुक्त किया गया है। महासभा का सरंक्षक बनने पर संबोधित करते हुए सिंघल ने कहा कि मैं अग्रवाल समाज महासभा द्वारा दी गई जिम्मेदारी को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । उन्होने कहा कि महासभा द्वारा शामली के सभी अग्रवाल परिवारों की संपूर्ण सूची तैयार करायेंगे जिसमें उन्होंने अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही है। अग्रवाल समाज महासभा के संरक्षक अरविंद सिंघल संगठन के जिला प्रधान कमल बंसल अरविंद सिघल जी को महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा भेंट कर सिरोपा पहनाकर स्वागत किया ।बंसल जी ने चेयरमैन को महासभा से जुड़ने के लिए बधाई दी और कहा कि समय-समय पर अग्रवाल समाज महासभा को जनपद शामली में आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे। कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग एवं जिला संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल ने कहा कि शामली अग्रवाल परिवारों की सूची बनवाने के लिए कमल बंसल जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जल्दी ही यह कार्य महासभा द्वारा शुरू होगा ।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी युवा जिला उपाध्यक्ष शिवम गर्ग,वरिष्ठ सदस्य राम कुमार गोयल,छात्रसंघ नगर अध्यक्ष आकाश गर्ग मुख रुप से उपस्थित थे।