Jammu and Kashmir get relief for many development projects
जम्मू-कशमीर डेस्कः प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने विजयपुर में नए एम्स की आधारशिला रखी और आईआईएमसी के नए परिसर की नींव रखी, उन्होंने कहा विकास परियोजनाओं से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दूसरे पड़ाव में जम्मू पहुंचे उन्होंने राज्य में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया । प्रधानमंत्री ने जम्मू में एम्स भवन का शिलान्यास किया। नए एम्स अस्पतालों की स्थापना से क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण बेहतर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सजवाल में चिनाब नदी पर 1640 मीटर लंबे, दो लेन वाले पुल की आधारशिला रखी। यह परियोजना सजवाल और इंद्री पट्टियां के लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा। इस पुल के पूरा होने के बाद सजवाल और इंद्री पट्टियां के बीच की दूरी जो पहले 47 किलोमीटर थी, कम होकर 5 किलोमीटर रह जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के तहत देविका और तवी नदियों के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से बनी परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना के पूरा होने पर दोनों नदियों के प्रदूषण में कमी आयेगी और उनके जल-गुणवत्ता में भी सुधार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की किरू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। यह परियोजना चिनाब नदी पर बनाई जाएगी। परियोजना के पूरा होने पर 2272 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री ने जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान के नॉर्थ रीजनल सेंटर कैम्पस का शिलान्यास भी किया।