` फिरोजपुर मंडल में T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन
Latest News


फिरोजपुर मंडल में T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन

Organized T-20 Premier League Tournament in Firozpur Division share via Whatsapp

Organized T-20 Premier League Tournament in Firozpur Division


इंडिया न्यूज सेंटर,फिरोजपुरः उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के विभिन्न विभागों के मध्य 25 दिसम्बर, 2021 से 16 जनवरी, 2022 के बीच एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों की 8 टीम हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम में अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों दोनों की सहभागिता होगी। 

इससे ना केवल उनमें फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके बीच आपसी सामंजस्य के साथ-साथ  मेल मिलाप भी बढ़ेगी। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा के द्वारा दिनांक 25 दिसम्बर को रेलवे ग्राउंड, फिरोजपुर में किया गया। तत्पश्चात् एसएंडटी ऑडिट स्टोर चैंपियंस एवं इलेक्ट्रिक रॉयल के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिक रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए जबाब में एसएंडटी ऑडिट स्टोर चैंपियंस ने  111 रन बनाए। जिसका आनंद सभी ने उठाया। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों की दो ग्रुप होंगी तथा सभी मैच शनिवार तथा रविवार को खेले जाएंगे। 15 जनवरी को विजयी 4 टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा 16 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।

 

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव मुक्त रहते हुए स्वयं को स्वस्थ रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, रेल कर्मचारी के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े होते हैं। खेल का एक समूह का हिस्सा होता है जिसमें अधिकतम संख्या में लोग भाग लेते है तथा इसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर एकीकृत रूप से पड़ता है। अतः उनको मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं फिट रखने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

Organized T-20 Premier League Tournament in Firozpur Division

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया