Terrorists attack grenade in Baramulla, four civilians injured
जम्मू-कशमीर डेस्कः बारामुला के पट्टन क्षेत्र में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं आतंकियों की तलाश में पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षबाल तलाशी अभियान चला रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन निशाना चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया। इस घटना में चार नागरिक घायल हो गए हैं। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।