इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण बुल पॉवर (बैल) की मदद से बिजली बनाने का फैसला किया है।मूलरूप में बालकृष्ण के इस प्रोजेक्ट पर करीब डेढ़ साल के काम चल रहा है और शुरूआती कामयाबी भी मिली है। मकसद यही है कि बैलों को बूचड़खाने भेजने के बजाए बिजली बनाने के काम में लाया जा सके।
यह प्रयोग पतंजलि के एमडी बालकृष्ण की पहल पर शुरू किया गया है। इस प्रयोग में देश की एक प्रमुख मल्टीनैशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर और एक तुर्की की कंपनी भी शामिल है। इसे लेकर एक प्रोटोटाइप भी बनाया गया है। इस रिसर्च पर काम करने वालों के अनुसार अभी तक एक टर्बाइन वाले इस डिजाइन से लगभग 2.5 किलोवॉट बिजली मिल सकी है।