` बैल की मदद से बिजली बनाएंगे बाबा रामदेव
Latest News


बैल की मदद से बिजली बनाएंगे बाबा रामदेव

Baba Ramdev will build electricity with the help of bulls share via Whatsapp


इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः

बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण बुल पॉवर (बैल) की मदद से बिजली बनाने का फैसला किया है।मूलरूप में बालकृष्ण के इस प्रोजेक्ट पर करीब डेढ़ साल के काम चल रहा है और शुरूआती कामयाबी भी मिली है। मकसद यही है कि बैलों को बूचड़खाने भेजने के बजाए बिजली बनाने के काम में लाया जा सके।
यह प्रयोग पतंजलि के एमडी बालकृष्ण की पहल पर शुरू किया गया है। इस प्रयोग में देश की एक प्रमुख मल्टीनैशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर और एक तुर्की की कंपनी भी शामिल है। इसे लेकर एक प्रोटोटाइप भी बनाया गया है। इस रिसर्च पर काम करने वालों के अनुसार अभी तक एक टर्बाइन वाले इस डिजाइन से लगभग 2.5 किलोवॉट बिजली मिल सकी है।

Baba Ramdev will build electricity with the help of bulls

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया