` मनीश सिसोदिया की प्राईवेट स्कूल प्रबंधन को संख्त हिदायत
Latest News


मनीश सिसोदिया की प्राईवेट स्कूल प्रबंधन को संख्त हिदायत

Manish Sisodia's instruction to private school management share via Whatsapp

Manish Sisodia's instruction to private school management


स्कूल केवल मासिक टयूशन फीस ही लेगें

नेशनल न्यूज डेस्कः
कोरोना संकट के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अभिवावकों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। मनीष सिसोदिया ने प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों को हिदायत देते हुए कहा कि वह बच्चों से केवल मासिक टयूशन फीस ही वसूल करें। उन्होने कहा कि हमें कई जगह से शिकायतें मिली हैं कि फीस ना देने की वजह से स्कूलों ने बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी हैं। किसी भी स्कूल को इतना नीचे गिरने की जरूरत नहीं है। मनीष सिसोदिया ने कहा- हमने आदेश जारी किया है कि किसी भी निजी स्कूल को फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोई भी स्कूल तीन महीने की फीस नहीं डिमांड करेगा। सिर्फ एक महीने की ट्यूशन फीस ली जाएगी। इसके अलावा कोई फीस नहीं लेगा। बच्चों की ऑनलाइन टीचिंग फीस ना भरने के कारण बंद नहीं की जाएगी। कोई भी स्कूल ट्रांसपोर्ट फीस चार्ज नहीं करेगा।

Manish Sisodia's instruction to private school management

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया