इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन ने कुल 613 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें अपर जिला सूचना अधिकारी, सहायक भंडारी, छात्रावास अधीक्षक, प्रूफ रीडर आदि के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 225 रुपए, एससी व एसटी वर्ग के लिए 105 रुपए और निशक्तजनों के लिए 25 रुपए है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर है और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर है।