` रेखा आर्य बनी महिलाओं के लिए प्रेरणा
Latest News


रेखा आर्य बनी महिलाओं के लिए प्रेरणा

Inspiration for women arriving in Arya,uk dheradun share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून: यहां बात हो रही है उत्तराखंड सरकार में बाल विकास मंत्रालय सहित कई विभागों को संभाल रही मंत्री रेखा आर्य की। वो मंत्री हैं लिहाजा उनसे जुड़ी राजनीतिक बातें होना आम बात है। आज के दौर में वो मां जीवन की संरचना करने वाली भी है, परिवार की रीढ़ भी है तो एक आदर्श भी। वो परिवार भी संभालती है तो देश को भी बखूबी चलाना जानती है। बच्चों की परवरिश भी करती है साथ ही अपना फर्ज भी निभाती है। हम भी आज ऐसी ही एक मां की बात करेंगे जो अपनी हर जिम्मेदारी निभाते हुए, फर्ज को साथ लेकर मातृत्व धर्म कैसे निभाया जाता है उसकी एक मिसाल पेश कर रही हैं।रेखा आर्य चर्चा में तब आईं थीं जब कांग्रेस विधायक रहते हुए उन्होंने हरीश रावत सरकार में बगावत की थी और शक्ति प्रदर्शन के ठीक पहले तो बीजेपी के साथ खड़ी हो गईं थीं। रेखा आर्य कहती हैं कि चाहे उनके पास सरकारी विभागों और जनता की जिम्मेदारी है लेकिन इन जिम्मेदारियों के बीच वो अच्छी तरह से जानती हैं कि वो एक मां हैं और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखना भी उन्हीं के हाथों में है।रेखा आर्य एक मां होने के साथ-साथ एक राजनीतिक हस्ती भी हैं। कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री भी हैं और कई महिलाओं के लिये प्रेरणा भी हैं। रेखा आर्या के दोनों बेटे के नाम हैं रुद्राक्ष और कृष्णा। ये दोनों भले ही अभी छोटे हैं लेकिन मंत्री मम्मी की मानें तो वो यहां इसलिए आ रहे हैं क्योंकि इस वक्त स्कूलों की छुट्टियां है और घर में वो उन्हें समय नहीं दे सकती हैं। लिहाजा काम के साथ-साथ वो दोनों को विधानसभा ले आती हैं। मम्मी का हाथ पकड़कर दोनों बेटे रोज विधानसभा आते हैं और कुछ समय मम्मी के केबिन में रहने के बाद उन्हें पूरा सत्र अकेले ही रहना पड़ता है।

Inspiration for women arriving in Arya,uk dheradun

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post

केंद्रीय मंत्री ने भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव देने के लिए सुरक्षा, रखरखाव, गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर तीन गुना अधिक ध्यान देने का आह्वान किया ------ टिकट चेकिंग स्टाफ ने शताब्दी एक्सप्रेस में रेलयात्री का छूटे हुए हैंडबैग लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया ------ इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शनः भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित ------ वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी अंजु भारद्वाज ने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार के साथ साझा की बैठक ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल चर्चा का आयोजन किया