Trains partially canceled
रेलवे न्यूज डेस्कः दिल्ली मण्डल के मनानी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिनांक 13.05.2022 से 15.05.2022 तक चलने वाली 04401/04402 दिल्ली जं0-सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल एक्सप्रेस अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी/शामली से यात्रा प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर-शामली के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी । उक्त जानकारी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी।